राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता: पेनाल्टी शूट के जरिए मऊ ने जीता उद्घाटन मैच
महराजगंज के परतावल में सोमवार को पं. बल्लभ कृष्ण त्रिपाठी स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रोचक उद्घाटन मैच में मऊ की टीम ने पेनाल्टी शूट के जरिए शाहजहांपुर को हरा दिया।
दूसरे मैच में गोरखपुर व महराजगंज के बीच कांटे की टक्कर हुई। पहले हाफ में दोनों टीम का स्कोर बराबर रहा। पेनाल्टी शूट में भी अंक बराबर होने से सडेन डेथ से फैसला हुआ। इसमें गोरखपुर ने महराजगंज की टीम को हरा दिया।
शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने फरुआही नृत्य के जरिए लोकरंग की छटा बिखेरी। समाजसेवी बीके मिश्र ने फुटबाल को किक मार प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पहला मैच मऊ व शाहजहांपुर के बीच हुआ। पहले हाफ में मऊ 0-1 से आगे था। दूसरे हाफ में शाहजहॉपुर ने स्कोर बराबर कर दिया। मैच की समाप्ति तक स्कोर बराबर होने के बाद पेनाल्टी शूट के जरिए निर्णय हुआ। जिसमे मऊ की टीम विजेता हुई।
दूसरा मैच महराजगंज व गोरखपुर के बीच हुआ। इस मैच मै भी दोनों टीम का स्कोर बराबर हुआ। इसके बाद पेनाल्टी शूट में भी दोनों टीम बराबर रही। इसके बाद सडेन डेथ में गोरखपुर की टीम ने जीत हासिल की।